सिंह राशि वालों को 2026 में तरक्की के साथ स्वास्थ्य करेगा परेशान, ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बताया परेशानी से उबरने का उपाय
Leo Horoscope 2026: सिंह राशि वालों के लिए साल 2026 तरक्की के नए अवसर लेकर आ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य और व्यवहार को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी. ज्योतिषविद पवन सिन्हा के अनुसार नौकरी, व्यापार और करियर में आगे बढ़ने के योग हैं, वहीं पेट, लीवर और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. जानिए कैसा रहेगा सिंह राशि वालों के लिए 2026 और समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय.

लोग 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए है क्योंकि अब बस चंद दिन और 2025 खत्म हो जाएगा. नए साल में भरपूर जोश और ऊर्जा के साथ लोग अपने काम करने की प्लानिंग कर रहें है, जिससे की उनकी जिंदगी और बेहतरीन हो जाएं. ऐसे में एक सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि आने वाला साल मेरे लिए कैसा रहेगा और इस साल मुझे कोई बड़ी परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा?
इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए न्यूज तक ने जाने-माने ज्योतिषविद पवन सिन्हा से न्यूजरूम में खास बातचीत की. इस दौरान पवन सिन्हा ने बड़ी शालीनता से हर एक राशि के बारे में बताया. इस एपिसोड में आज बात करेंगे सिंह राशि की. सिंह राशि को लेकर पवन सिन्हा ने बताया कि इस राशि के जातकों के लिए आगे बढ़ने का अच्छा समय है, लेकिन स्वास्थ्य की वजह से उन्हें सचेत रहना होगा. साथ ही उन्होंने कई बातें और उपाय भी बताए. आइए विस्तार से जानते हैं कैसा रहेगा सिंह राशि वालों के लिए 2026 और साथ ही जानेंगे कैसा होता है उनका व्यक्तित्व?
कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का 2026?
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने सिंह राशि वालों के लिए कहा कि, अभी इस राशि के जातकों के लिए आगे बढ़ने का अच्छा समय है. हालांकि उन्हें स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा. उन्होंने आगे कहा कि, सिंह राशि वालों को पेट, लीवर और फेफड़े का बहुत ज्यादा ही ध्यान रखना होगा और जैसे ही उन्हें कोई परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. साथ ही अपनी बोली/भाषा को भी काफी संतुलित रखना होगा जिससे की गलतफहमी(Misunderstanding) और शत्रु पैदा ना हो. भले ही कोई व्यक्ति यह जान-बूझकर नहीं करता है लेकिन समय ऐसा होता कि ये चीजें हो जाती है, तो थोड़ा संयम बरतें और सावधानी से बोलचाल रखें.
यह भी पढ़ें...
पवन सिन्हा ने कहा कि सिंह राशि वालों के लिए नए साल 2026 में नौकरी और व्यापार के एंगल से तरक्की के योग दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें बहुत ही मेहनत करना होगा. साथ ही शेयर बाजार या फिर कहीं भी निवेश करने से पहले ध्यान रखें और सोच-समझ कर ही इन्वेस्ट करें.
समस्याओं से कैसे पाएं छुटकारा?
ज्योतिषाचार्य ने समस्याओं के साथ-साथ उनसे छुटकारा पाने के भी कुछ उपाए बताएं है. उन्होंने कहा कि, आपको किसी भी परेशानी से बचने के लिए रोजाना आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, जिससे की आपकी तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए कहा कि दिन की एक डाइट(एक टाइम का खाना) फलों पर कर लीजिए, इससे भी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. हालांकि यह सारे सामान्य अनुमान है और सारी बातें सूर्य की स्थिति पर निर्भर करती है.
मेष राशि के लिए यह खबर पढ़ें: मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए समस्या से लेकर निदान तक
कैसा होता है सिंह राशि के जातकों का व्यक्तित्व?
अगर सिंह राशि के जातकों के स्वाभाव और व्यक्तित्व की बात की जाएं, तो एस्ट्रो तक पर ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि सिंह राशि अग्नि तत्व की राशि है और इसके स्वामी खुद सूर्य ही है. साथ ही इस राशि को अग्नि तत्व की प्रमुख राशि माना जाता है. इस राशि को नेतृत्व साहस वाली राशि, संघर्ष वाली राशि और राजनीति करने वाली राशि माना जाता हैं.
शैलेंद्र पांडेय आगे कहते है कि, सिंह राशि वालों के साथ सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि मुश्किल से मुश्किल समय आ जाए, यह पीछे नहीं हटेंगे और चट्टान की तरह समस्या के सामने खड़े हो जाएंगे. साथ ही इस राशि के लोग ज्यादातर समाज का नेतृत्व करते हैं क्योंकि इनके अंदर लीडरशिप कैपेसिटी (नेतृत्व करने की क्षमता) बहुत होती हैं.
सिंह राशि के जातकों की सबसे बड़ी कमजोरी?
इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है अति विश्वास (ओवर कॉन्फिडेंस). इनके अंदर मुझे सब आता हैं, मैं सब कर लूंगा/लूंगी, मैं सब जानता हूं...यह जो ओवर कॉन्फिडेंस है उन्हें अक्सर बड़ी मुश्किल में डाल देता है. अगर यह ओवर कॉन्फिडेंस को कम कर ले तो सिंह से ज्यादा ताकतवर राशि कोई और है ही नहीं.
सिंह राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि इस राशि वालों को मूंगा धारण करना चाहिए. साथ ही इन्हें सुबह और शाम कम से कम नौ बार या 27 बार गायत्री मंत्र का जप जरूर करना चाहिए. अगर ऐसा आप करते हैं तो इससे फायदा होने की संभावना बढ़ जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: New Year 2026 कैसा रहेगा, गुरु और राहु-शनि का प्रभाव क्या रंग दिखाए? ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बता दिया










