Gold Silver Price Update: नए साल में मुनाफावसूली के दबाव में टूटेगा सोने का भाव? एनालिस्ट्स से समझिए ट्रेंड

Gold Silver Price Update: साल 2025 में रिकॉर्ड तेजी दिखाने के बाद क्या नए साल 2026 में सोने की कीमतों पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिलेगा? एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स के मुताबिक फेड की ब्याज दर नीति, डॉलर की चाल और ग्लोबल टेंशन गोल्ड की दिशा तय करेंगे.

Gold price forecast 2026
Gold price forecast 2026
social share
google news

2025 में सोने ने रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा है. साल की शुरुआत से लेकर अब तक गोल्ड लगातार नए रिकॉर्ड ध्वस्त करता चला गया. 2025 ऐसा साल रहा, जब कमोडिटी मार्केट में सबसे तेज चमक गोल्ड की रही. करीब पांच दशक में पहली बार सोने ने इतनी मजबूत सालाना तेजी दिखाई. घरेलू बाजार में गोल्ड रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा और ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में भी कामयाब रहा. निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही और हर हल्की गिरावट पर खरीदारी देखने को मिली. इसके असर से बीते डेढ़ साल के दौरान गोल्ड प्राइस करीब दोगुने हो गए हैं और गोल्ड ने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की भूमिका निभाई है.

इन वजहों से आई गोल्ड में तेजी

एक दिलचस्प बात ये रही कि गोल्ड में तेजी किसी एक वजह से नहीं आई और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, डॉलर में सीमित मजबूती और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तनाव ने मिलकर गोल्ड को मजबूत सहारा दिया.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस वक्त गोल्ड को तेज मुनाफे की जगह जोखिम से बचाव के लिए होल्ड करके रखा गया है. इसी वजह से ऊंचे स्तरों के बाद भी इसमें घबराहट वाली बिकवाली नहीं नजर आ रही है क्योंकि गोल्ड को मैक्रो हेज के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही रियल यील्ड्स और सेंट्रल बैंक पॉलिसी से इसका सीधा कनेक्शन है और हर करेक्शन के बाद ऊंचे स्तर पर कंसोलिडेशन देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें...

तेज रैली के बाद आएगा करेक्शन? 

एनालिस्ट्स मानते हैं कि, मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. साथ ही शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स अगर प्रॉफिट बुक करते हैं या फिर फेड की तरफ से कोई सख्त बयान आता है तो गोल्ड में हल्की फिसलन दिख सकती है. लेकिन एक्सपर्ट्स एक बात पर सहमत हैं कि कोई बड़ा क्रैश या तेज गिरावट की आशंका फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि गोल्ड को बढ़ाने वाले सभी फैक्टर्स अभी भी गोल्ड के साथ खड़े हैं. ऐसे में अगर करेक्शन हुआ तो उसके सीमित रहने की उम्मीद है, लेकिन लॉन्ग टर्म ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है.

साल 2026 में सोने की क्या रहेगी स्थिति?

अगर 2026 की बात करें तो नए साल में गोल्ड की चाल काफी हद तक फेड की पॉलिसी, डॉलर की दिशा और ग्लोबल टेंशन पर निर्भर करेगी. अगर ब्याज दरों में नरमी आती है, तो गोल्ड फिर से ऊपरी स्तरों की तरफ बढ़ सकता है. वहीं किसी बड़े पॉजिटिव सरप्राइज से डॉलर मजबूत हुआ, तो बीच-बीच में करेक्शन देखने को मिल सकता है.

निवेशकों के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह साफ है कि जो लोग पहले से निवेशित हैं, वो थोड़ा मुनाफा निकालकर कोर होल्डिंग बनाए रख सकते हैं. नए निवेशकों के लिए हर गिरावट पर धीरे-धीरे एंट्री करना समझदारी होगा. ऐसे में निवेशकों को गोल्ड में बैलेंस्ड अप्रोच दिखानी होगी, डिप्स पर खरीदारी की रणनीति बनानी होगी और लॉन्ग टर्म में अनिश्चितता का मजबूत कवच मुहैया कराना होगा.

कुल मिलाकर, 2025 में गोल्ड ने इतिहास रचा है और 2026 में भी इसकी चमक बनी रहने की उम्मीद है. बीच-बीच में उतार-चढ़ाव आएंगे, पर जब तक ग्लोबल अनिश्चितता है, गोल्ड की चमक फीकी पड़ती नजर नहीं आती.

यह खबर भी पढ़ें: Biz Deal: 2025 खत्म होने से पहले SUV खरीदने का सुनहरा मौका! 4 लाख तक डिस्काउंट, बिना वेटिंग घर लाएं कार

    follow on google news