Telegram के फाउंडर Pavel Durov ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान, सब हैरान! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Telegram, Pavel Durov, Sperm Donor, Charchit Chehra
हम दो और हमारे दो, आजकल इसी सोच के साथ कपल फैमिली प्लानिंग करते हैं... ज्यादा बच्चे पैदा करने से बचते हैं लेकिन ऐसे में एक रियल लाइफ विक्की डोनर चर्चा में आ गया है... विक्की डोनर और पावेल डुरोव में फर्क सिर्फ इतना है कि विक्की पैसों के लिए स्पर्म डोनेट करता था लेकिन हजारों करोड़ के मालिक और टेलीग्राम फाउंडर पावेल लोगों की भलाई या कहें कि अपने शोक के लिए ये सब करते हैं... खबरों की मानें तो 12 देशों में 100 से ज्यादा इनके बच्चे हैं... दुनिया गजब है और इसी गजब दुनिया में पावेल ने अपनी अजब शर्त रखी है... दरअसल पावेल 37 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं, लेकिन इसके लिए जो शर्त रखी है वो वाकई अजब-गजब है... क्या है पूरा मामला, कैसे 100 से ज्यादा बच्चों के पिता बनने के बाद पावेल रख रहे उनका पूरा ख्याल, कैसे खड़ा किया 1.5 लाख करोड़ का एंपायर, कैसे किसी फिल्मी कहानी के सीन के जैसे हुए गिरफ्तार बताएंगे, चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहिए वीडियो के आखिर तक...







