कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर फांदकर लॉरी ने बस को मारी टक्कर, 9 यात्री जिंदा जले
Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भीषण सड़क हादसे में 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही स्लीपर बस को डिवाइडर लांघकर आई लॉरी ने टक्कर मार दी, जिससे बस में भीषण आग लग गई. कई यात्री घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में देर रात NH 48 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही स्लीपर कोच बस में टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में करीब 30 यात्री के सवार होने की खबर है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता का ऐलान किया है.
तड़के 2 बजे हुआ हादसा
यह हादसा चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुक में गोरलट्टू गांव के पास तड़के करीब 2 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी अचानक डिवाइडर पार कर गलत दिशा में आ गई और सीधे बस से टकरा गई.
यह भी पढ़ें...
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में कुछ ही सेकंड में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. स्लीपर कोच होने के कारण कई यात्री अंदर फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.
बस के अंदर मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई. यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. एक यात्री किसी तरह जान बचाने में सफल रहा, लेकिन कई लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला.
9 यात्रियों की मौके पर ही मौत
इस दर्दनाक हादसे में 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी की मौत जलने से हुई है. हादसे के बाद सड़क पर जले हुए शवों और बस के मलबे का भयावह मंजर देखने को मिला.
कई घायल, हालत नाजुक
हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस से हिरियूर और चित्रदुर्ग के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में लॉरी ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है. प्रशासन ने घायलों के इलाज में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.










