दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का भंडाफोड़! 10 लाख में कंप्यूटर हैकिंग के जरिए सॉल्व किया जा रहा था पेपर

Delhi Police Exam Cheating: अलवर पुलिस ने दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का भंडाफोड़ किया है. आरोपी अभ्यर्थी सुरेंद्र सैनी ने 10 लाख में कंप्यूटर हैक कराकर पेपर हल कराने की डील की थी. परीक्षा केंद्र पर माउस छुए बिना उत्तर टिक होते देख उसे पकड़ा गया.

Delhi Police Exam Cheating
Delhi Police Exam Cheating
social share
google news

Delhi Police Exam Cheating: राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने का मामला सामने आया है. जहां हाईटेक तरीके से नकल करने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस में ड्राइवर पद के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में एक अभ्यर्थी कंप्यूटर हैक कर सवालों के जवाब दे रहा था. अलवर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑब्जर्वर को ऐसे हुआ शक

यह मामला 17 दिसंबर का है, जहां अलवर के चिकानी में स्थिति MITRC कॉलेज परीक्षा हो रही थी. परीक्षा के दौरान वहां तैनात ऑब्जर्वर को बहरोड़ निवासी सुरेंद्र सैनी की गतिविधियों पर संदेह हुआ. जब ऑब्जर्वर ने अभ्यर्थी के पास जाकर देखा तो वह हैरान रह गए. क्योंकि अभ्यर्थी ने माउस नहीं पकड़ा था और कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्नों के उत्तर अपने आप टिक हो रहे थे.

10 लाख रुपये में हुई थी परीक्षा पास कराने की डील

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र सैनी ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि परीक्षा पास कराने के लिए एक नकल गिरोह से उसकी 7 से 10 लाख रुपये में डील हुई थी. गिरोह ने परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम को पहले ही हैक कर लिया था. बाहर बैठा कोई व्यक्ति रिमोट एक्सेस के जरिए सुरेंद्र के पेपर को हल कर रहा था.

यह भी पढ़ें...

पुलिस रिमांड में आरोपी

अलवर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. डिप्टी एसपी ग्रामीण शिवानी शर्मा ने बताया कि पुलिस अब इस गैंग के मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है. इस गिरोह के तार अन्य बड़े खुलासों से भी जुड़े हो सकते हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही हैं ताकि इस हाईटेक नकल माफिया का पूरी तरह खात्मा किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: विधायकों के कमीशन कांड के बीच गौरी नागौरी की एंट्री, खींवसर उपचुनाव के लिए ठोकी अपनी दावेदारी

    follow on google news